भोपाल. कमलनाथ के स्तीफा देने के बाद आज मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री की कमान भाजपा के दिग्गज शिवराजसिंह चोहान ने संभाल ली। करीब डेढ़ वर्ष तक शासन में रहने के बाद हाल ही नाटकीय घटनाक्रम के दौरान कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गयी थी। राज्यपाल लालजी टंडन ने शिवराज चैहान को शपथ दिलाई। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शपथ ग्रहण समारोह बेहद साधारण तरीके से हुआ। शपथ ग्रहण के बाद शिवराजसिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। चैहान ने चैथी बार सी.एम. पद की शपथ ली है।