फतहनगर। कोरोना की भयावहता का अंदाजा इस समय केवल प्रशासन को ही है। आमजन को इसकी भयावहता का अंदाजा कम ही लग रहा है। यही वजह है कि आज सुबह ही लोग बाजार में सड़कों पर आ डटे। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक द्वारा जिला पुलिस अधीक्षकों को सख्ती के आदेश देने के साथ ही यहां भी पुलिस ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया। पुलिस की सख्ती के बाद ही बाजार में लोगों की आवाजाही रूकी तथा लोग घरों में रूके। निगरानी दल भी लगातार गश्ती पर रहे। गली मोहल्लों में भी विरानी का आलम रहा तथा कहीं भी दुकानें एवं मकान खुले नजर नहीं आए।