फतहनगर। कोरोना को लेकर आज पंचायत भवन पर पदेन प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मोहनलाल स्वर्णकार की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कमेटी सचिव मंशापुरी गोस्वामी,भगवतीलाल जाट,सम्पत सोनी, बद्रीलाल जाट,शंकरलाल चावड़ा,हेमशंकर लौहार,रतनलाल कुम्हार,लच्छीराम जटिया, प्यारेलाल रेगर,मदन प्रजापत,बालुराम जाट इत्यादि उपस्थित थे। कमेटी अध्यक्ष स्वर्णकार ने जरूरतमंद लोगों की सर्वे के सम्बन्ध में जानकारी ली तथा भामाशाहों के जरिए ऐसे लोगों के भोजन इत्यादि की व्यवस्था को लेकर विचार विमर्श किया। स्वर्णकार ने कोरोना से बचाव को लेकर बार-बार हाथ धोने की प्रक्रिया भी बताई। कमेटी में शामिल सरकारी कर्मचारियों को वार्डपंचों के साथ लगा कर सर्वे के निर्देश दिए गए हैं। सचिव मंशापुरी ने बताया कि पंचायत क्षेत्र में बाहर से आए लोगों की सर्वे का काम भी चल रहा है तथा ऐसे लोगों की निगरानी भी की जा रही है।