फतहनगर। हवाओं के साथ रात 8 बजे हुई ओलावृष्टि से रबी की फसलें तबाह हो गई है। शाम तक मौसम ठीक था लेकिन साढ़े सात बजे अचानक मौसम बदला तथा घनघोर घटाएं घिर आई। इसके बाद 8बजे तेज बौछारें हवाओं के साथ शुरू हो गई। कुछ देर के बाद चने के आकार के ओले भी गिरे जिससे फसलें खेतों में बिछ गई। किसानों का कहना है कि अनके खेतों में फसलें कटी पड़ी है तो अनेक खेतों में सूख्ी फसलें खड़ी है। खड़ी फसलों में अधिक नुकसान का अंदेशा है तो कटी फसलों में भी नुकसान झेलना पड़ेगा। बीते दिनों केवल हवाएं एवं हल्की बारिश हुई थी जिससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ लेकिन आज जमकर बरसी बारिश के साथ गिरे आलों ने किसानों का सब कुछ छीन लिया है। फतहनगर के आस पास के गांवों में भी बारिश के साथ ओलावृष्टि के समाचार हैं। बारिश के साथ ही बादलों की बिजली के साथ गर्जना चलती रही। बारिश के समय लाइटें भी गुल रही। समाचार लिखे जाने तक बारिश का दौर जारी था। नगर की सड़कों पर भी अच्छा खासा पानी बहकर निकला। नालियां एवं नाले बेमौसम में भी चल पड़े तो गढ्ढे भी पानी से भर गए। भाण्डावास के देवीलाल जाट ने बताया कि ओले गिरने से गांव में फसलों को नुकसान पहुंचा है तथा पूरी तरह से फसलें खेतों में बिछ गई है। सूखी फसलों में काफी नुकसान का अनुमान है। बारिश के बाद वातावरण काफी ठण्डा हो गया।
देश प्रदेश