मावली.आज उपखंड अधिकारी रमेश सिरवी की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय सभी विभागों की मीटिंग हुई जिसमें कोरोना को लेकर दिशा निर्देश प्रदान किए गए.
संबंधित पीईईओ मुख्यालय पर ही रहते हुए कोरोनावायरस महामारी के संक्रमण के बचाव के अभियान का नेतृत्व करें तथा पंचायत स्तर पर निगरानी दल से समन्वय बनाकर सुनिश्चित करें कि जो व्यक्ति क्वॉरेंटाइन में है उसकी कड़ी निगरानी हो. वह घर पर ही रहे. अगर वह सहयोग नहीं करता है तो उसकी सूचना देवें ।
निगरानी दल की जिम्मेदारी है कि जिन परिवारों को खाद्यान्न की जरूरत है उसकी सूचना ग्राम विकास अधिकारी एवं पीइइओ को देवें ताकि खाद्यान्न की पूर्ति हो सके. इसके लिए कोई अलग से दल नहीं लगाया जावे । लोक डाउन की पूर्ण पालना करे। खाद्यान्न एवं सब्जी की दुकानें प्रातः 7:00 से 12:00 बजे तक ही संचालित हो यदि ड्यूटी पर कोई साथी शिक्षक गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं उसे ड्यूटी से शिथिलता प्रदान करावे.
Related tags :