फतहनगर. वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ फतहनगर के सदस्यों ने मिलकर 400 राशन किट तैयार किए . प्रत्येक किट में 7 .5 किलो आटा, 1 किलो दाल, 1 किलो तेल ,नमक, मिर्च 100 ग्राम, हल्दी 50 ग्राम शामिल किए गए .उक्त पैकेट स्थानीय नायाब तहसीलदार डॉ अभिनव शर्मा को मूल गुरु अंबेश पावनधाम साधना सदन में भेंट किए गए. जानकारी देते हुए संघ अध्यक्ष डॉक्टर जैनेंद्र कुमार जैन ने बताया कि स्थानीय जैन समाज संकट के हर समय जनहित के कार्यो में अग्रणी रहकर सेवा कार्य करता रहता है .इस अवसर पर सोशल डिस्टेंस बनाए रखकर कार्य को अंजाम दिया जिसमें डॉक्टर जैनेंद्र जैन, दिनेश सामर, छोगालाल मारु, गुलाब चंद भंडारी, रमेश मारू, देवीलाल खेरोदिया ,विमल गडोलिया, अनिल सिंघवी,डूंगर सिंह सियाल, सम्पत बापना, भगवतीलाल चंपलोत, विशाल सामोता, जीवन मल कोठारी, भावांशु सुराणा,भगवतीलाल भंडारी, राकेश चपलोत, नरेंद्र खेरोदिया ,रोहित भंडारी ,सुंदर कोठारी, पारसमल सांखला, विकास कोठारी, आशीष कोठारी, भूपेंद्र कोठारी ,युवराज मारू, पंकज मारू, अखिलेश बाबेल,महेश बाबेल, अजय जैन आदि कई गणमान्य समाज जन उपस्थित थे
फतहनगर - सनवाड