ईटाली(मधुसूदन पारीक ) । समीपवर्ती जोधाणा गांव मेंबीती रात्रि को चोरों ने एक मकान में प्रवेश कर वृद्ध के कानों से मूरकियां खींच ले गए . घटना रात करीब 2:00 बजे की है. चोर पेमा मेघवाल के मकान में पीछे से सीढ़ी लगाकर घुसे तथा कानो से सोने की मूरकियां तोड़कर ले गए. हल्ला करने पर आसपास के लोग दौड़े लेकिन चोर वहां से भाग निकले .इससे पेमा के कान खून से लथपथ हो गए. चोर गांव वालों को 6 दिन से परेशान कर रहे थे . आखिर बीती रात को चोरों को घर में घुसने का मौका मिल ही गया . पेमा की पत्नी दोली बाई विकलांग है. मकान में यह दंपति अकेला ही रहता है.