उदयपुर 4 अप्रैल ! मावली तहसील के धारता गाँव में आज रतनलाल आमेटा द्वारा अपने पिता स्व. गणपत लाल आमेटा की स्मृति में कोरोना वायरस की आपदा में जरुरतमंदों को 51000 ईक्यावन हजार रुपए की राशन सामग्री का वितरण किया गया ! इस अवसर पर नायब तहसीलदार सनवाड़ डॉ. अभिनव शर्मा, रेवेन्यु ईन्सपेक्टर सनवाड़ , सचिव एवं सरपंच ग्राम पंचायत खेमपुर और आपदा कमेटी धारता के सदस्य मोजुद थे!