फतहनगर। उदयपुर में इन्दौर से आए किशोर मेें कोरोना की पुष्टि होने के बाद सजग चिकित्सा विभाग द्वारा बाहर से आए लोगों पर नजर रखी जा रही है। खासकर इन्दौर से आए लोगों पर नजर रखी जा रही है। आज ऐसे लोगों की विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच भी की गई। चंगेड़ी पंचायत के दूधालिया में 15,बीकाखेड़ा में 1 व चंगेड़ी में 5 जनों की जांच चिकित्सा दल द्वारा की गई जबकि प्रत्येक पंचायत में कार्यरत ए.एन.एम. एवं निगरानी दल के सदस्य बाहर से आए लोगों की निगरानी कर रहे हैं। ऐसे लोगों को होम आइसोलेट किया गया है।
लांक डाउन आदेश की पालना के लिए पुलिस प्रशासन सख्ती दिखा रहा है। हालांकि अब भी गली मोहल्लों में पुलिस के जाते ही लोग बाहर निकल रहे हैं। बाजारों में पूरी तरह से विरानी है तथा सन्नाटा पसरा है। मैन चैराहा हो या बस स्टेण्ड सभी जगह बिना काम के कोई नजर नहीं आ रहा है। आवश्यक सेवा के मदे्नजर मेडिकल स्टोर,पेट्रोल पम्प,किराने एवं हरि सब्जियों की दुकाने निर्धारित समय तक खुली रह रही है जिससे सामान खरीदने वाले लोगों की काफी भीड भी देखी जा सकती है। नगर में एक दिन छोड़कर एक दिन खाद्यान्न की दुकानें खोली जाने की स्वीकृति है।
फतहनगर - सनवाड