फतहनगर। देष में हर ओर से लोग लाखों रूपए प्रधानमंत्री राहत कोष में दे रहे हैं। लोग अधिक से अधिक देने का प्रयास कर रहे हैं। सभी को भरोसा है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में इस राषि का कोरोना से जंग में सदुपयोग होगा। फतहनगर की महेष कॉलोनी निवासी एवं श्री कृष्ण महावीर गौशाला उपाध्यक्ष श्री प्रहलादराय मण्डोवरा जो कि सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य हैं ने एक लाख रूपए प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करवाए हैं। गौ शाला परिवार के कैलाषचन्द्र अग्रवाल,कैलाष खण्डेलवाल समेत अन्य ने हर्ष व्यक्त करते हुए ऐसे भामाषाह के लिए दीर्घायु जीवन की कामना की है।
फतहनगर - सनवाड