(मुबारिक अजनबी)।
आमेट.नगर के सेवाभावी कुछ युवा आमेट क्षेत्र में जरूरतमंदो को निशुल्क भोजन पैकेट पहुंचाने का कार्य दिन-रात कर रहे हैं। कोरोना बीमारी के बाद लगाए गए लॉक डाउन के चलते नगर सहित आसपास के गांव,ढाणियों में बैसहारा भूखे लोगों के लिए मात्र फोन या सूचना के आधार पर युवा टीम गरम खाना बनाकर गंतव्य स्थान पर पहुंच गरीब,भूखे लोगों मे वितरण कर हे हैं। युवा टीम नगर में कोरोना बीमारी के बाद से ही लोगो की सुरक्षा कर रहे पुलिस,चिकित्सा,नर्सिंग कर्मी, एवं सरकारी विभागों के कार्मीको के लिए भी समय-समय पर गरम टीफन की निःशुल्क व्यवस्था कर रहे हैं। यह टीम प्रतिदिन करीब 120 जरूरमंद लोगों के लिए गरम भोजन तैयार कर नगर सहित आसपास के ढाणियों गांव व सरकारी कार्मिकध्कर्मचारियों मे निशुल्क वितरण कर रहे हैं ।साथ ही इन युवाओं द्वारा दोपहर को जरूरतमंद लोगों के लिए चाय,कॉफी, बिस्किट अन्य फलाहार निशुल्क वितरण की भी व्यवस्था कर रहे हैं।इन युवाओं की टीम में समाजसेवी आनंद सिंह शक्तावत,राजेन्द्र सिंह,शैतान सिंह,गौरव शर्मा,विक्रम सिंह, प्रशांत सिंह,दीपक लखारा,प्रताप सिंह,शैतान सिंह,भवानी सिंह,रणजीत सिंह,मांगी लाल,तेज प्रकाश आदि द्वारा आर्थिक सहयोग करते हुए इस कार्य को प्रतिदिन संपन्न कर रहे हैं ।इनके द्वारा किये जा रहे कार्य की चहुओर प्रशंसा की जा रही है ।
फतहनगर - सनवाड