फतहनगर। कोरोना से जंग हर व्यक्ति अपने-अपने तरीके से मदद करके कर रहे हैं। फतहनगर निवासी घनष्याम मंगल ने 100 राशन किट जरूरतमंदों के लिए तैयार किए। ऐसे ही एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राकेश गर्ग जो कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरठ में कार्यरत है ने खेतीखेड़ा बॉर्डर पर मॉस्क वितरित किए। गर्ग अब तक 200 मॉस्क वितरित कर चुके हैं।
फतहनगर - सनवाड