फतहनगर। भाजपा देहात जिलाध्यक्ष भंवरसिंह पंवार,भाजपा मण्डल फतहनगर-सनवाड़ अध्यक्ष नीतिन सेठिया,महामंत्री अषोक मोर,फूलचंद कुमावत,रोषनलाल खटीक आदि ने प्रधानमंत्री केयर्स फण्ड में अधिक से अधिक दान करके कोरोना से लड़ने के लिए देष का मजबूती देने की अपील की है। जिलाध्यक्ष ने इसी के साथ दान की सूचना जिला कार्यालय पर शाम 4 बजे तक देने को भी कहा है। इसी के साथ सभी से अनुरोध किया गया है कि आज रात 9 बजे 9 मिनट तक घर की लाइट बंद करके घर के दरवाजे,बालकनी में दीपक,मोमबत्ती,टॉर्च, मोबाइल की फ्लैश लाइट जला कर करोना के संकट को चुनौती देनी है। करोना के अंधकार को प्रकाश की ताकत दिखानी है। देशवासियों की महाशक्ति का जागरण कराना है। इस कार्यक्रम को बूथ स्तर तक करना है।
फतहनगर - सनवाड