उदयपुर, 7 अप्रेल/कोरोना महामारी से उत्पन्न आपदा की घड़ी में मेवाड़ के भामाशाहों का सहयोग सराहनीय एवं अनुकरणीय है। लॉकडाउन की इस स्थिति में असहाय, गरीब एवं जरूरतमंदों की सहायतार्थ अपेक्षित सहयोग मिल रहा है, इसमें कोई धन का सहयोग कर रहा है तो कोई अन्न का।
इसी कड़ी में एलपीजी फेडरेशन के कोर्डिनेटर सुनील जोशी ने अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बुनकर को कोरोना पीडि़त सहायतार्थ तीन लाख पचपन हजार रुपये के चेक उदयपुर एलपीजी फेडरेशन की तरफ से भेंट किया गया।
वहीं शहर के भुवाणा स्थित दिग्गज फ्यूल्स की ओर से 2 लाख रुपये की सहायता राशि जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री सहायता कोष (कोविड) में जमा कराई है। इस सहयोग राशि में संस्थान के डॉ. राकेश भण्डार व डॉ. रितु भण्डारी की ओर से एक-एक लाख रूपये का सहयोग प्रदान किया गया है।