फतहनगर. राम भक्त हनुमान की जयंती बुधवार को धूमधाम से मनाई गई. हालांकि मंदिरों में दर्शन नहीं हुए लेकिन पुजारियों ने आकर्षक आंगी कर हनुमान चालीसा सुंदरकांड इत्यादि अनुष्ठान हुए. कोरोना के चलते किसी भी मंदिर पर भक्तों का जुटना नहीं हो पाया तथा सभी ने अपने अपने घरों पर ही पूजा-पाठ ,सुंदरकांड ,राम नाम स्तुति समेत अन्य धार्मिक अनुष्ठान किए. सुबह सिद्ध हनुमान मंदिर पर पुजारी पंडित ओम प्रकाश शर्मा द्वारा आंगी कर बालाजी को सज्जित किया गया एवं आरती की गई. इसी तरह से सेतुबंध रामेश्वर महादेव मंदिर पर भक्तों ने बालाजी की विशिष्ट आंगी की तथा श्रद्धा पूर्वक महा आरती में भाग लिया. महा आरती के दौरान सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह से पालन किया गया .इस अवसर पर नगर के कई प्रमुख लोग उपस्थित थे. इसी तरह से आसपास के गांव में भी हनुमान जयंती पर बालाजी को आंगी से सज्जित किया गया एवं विधि पूर्वक हनुमान जयंती मनाई गई.