चित्तौड़गढ.भारतीय संस्कृति में युगो से उदाहरण है कि यज्ञ हवन के कारण वातावरण प्रदूषण मुक्त होता है और यज्ञ हवन के कारण क्षेत्र में और विश्व में मनुष्य का आत्मबल बढ़ता है। चित्तौड़गढ़ जिले के भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख जनप्रतिनिधि सांसद सी.पी.जोशी, जिलाध्यक्ष गौतम दक, विधायक अर्जुनलाल जीनगर, ललित ओस्तवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष रतन गाडरी ने अमरा भगत की धूनी अनगढ़ बावजी में बुधवार को हवन किया। हवन में आहुति के वक्त सभी ने विश्वकल्याण की प्रार्थना की एवं इस महामारी में सभी का जीवन दीर्घायु हो उनका मनोबल और आत्मबल बड़े और सब मिलकर इससे परिस्थितियों का दृढ़ता पूर्वक सामना कर सके ऐसी मंगल कामना भी की।