फतहनगर। कोरोना को लेकर आज शाम उपखण्ड अधिकारी रमेश शिरवी औचक निरीक्षण पर चंगेड़ी पंचायत जा पहुंचे। उपखण्ड अधिकारी के साथ नायब तहसीलदार डाॅ.अभिनव शर्मा, थानाधिकारी भगवतीलाल पालीवाल समेत अन्य अधिकारी थे। चंगेड़ी पहुंचे उपखण्ड अधिकारी ने ग्राम विकास अधिकारी मंशापुरी गोस्वामी से पंचायत क्षेत्र में होम क्वारंटीन कर रखे लोगों के बारे में एवं खाद्यान्न की उपलब्धता समेत अन्य जानकारी ली। अधिकारी इसी पंचायत के बीकाखेड़ा होते हुए दूधालिया पहुंचे जहां पर क्वारंटीन कर रखे लोगों के घर जाकर परिवारजनों को हिदायत भी दी। ग्रामीणों को उपखण्ड अधिकारी ने कोरोना को लेकर सावचेत किया तथा इससे बचाव की जानकारी शेयर की। सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया। इस दौरान पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मोहनलाल स्वर्णकार,सरपंच पति भगवतीलाल जाट,सम्पत सोनी समेत अन्य सरकारी कार्मिक भी मौजूद थे। यहां से उपखण्ड अधिकारी आमली पंचायत पहुंचे तथा क्वारंटाइन किए गए लोगांें को घर जाकर देखा।