फतहनगर। कोरोना वारियर्स के रूप में काम कर रहे पुलिस कर्मियों ने आज नगर के बाजार में फ्लैग मार्च किया। बाजार में कतारबद्ध फ्लैग मार्च करते पुलिस एवं प्रशासन का लोगों ने पुष्पवृष्टि कर स्वागत किया। लोगों ने पुलिस प्रशासन का इसके जरिए आभार भी व्यक्त किया। पुलिस प्रशासन थानाधिकारी के नेतृत्व में नगर में लाॅक डाउन का लोगों को पालन करवा रहा है तथा इसके खतरे के प्रति लोगों को जागरूक कर रहा है।
इधर फतहनगर-सनवाड़ बाजार की दृष्टि से केन्द्र है जहां रोजाना आस पास के दर्जनों गांवों से लोग खरीददारी के लिए आते हैं। लाॅक डाउन के चलते गांवों से आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है तथा नगर में भी तय समय एवं तिथि के अनुसार ही लोग बाजार में आकर खरीददारी कर रहे हैं। फालतू बाजार में घूमने वालों के प्रति पुलिस भी सख्त है। यही कारण है कि बाजार में कोई नजर नहीं आता।
फतहनगर - सनवाड