फतहनगर। कोविड-19 के विरूद्ध जंग के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर शुरू किए गए प्रधानमंत्री केयर्स फण्ड में पीले हफ्ते में 6500 करोड़ की राशि जमा होने पर केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने एक ट्वीट के जरिए कहा कि फण्ड में 6500 करोड़ रुपए जमा होना कोविड-19 के विरुद्ध 130 करोड़ देशवासियों की एकजुटता और संघर्ष के जज्बे को प्रतिबिंबित करता है। राष्ट्र सेवा में मदद करने वाले सभी नागरिकों का हार्दिक अभिनंदन।
इधर राजस्थान में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य में 45 नए मामलों के साथ रविवार दोपहर 2बजे तक एक दिन में 96 मामलों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राजस्थान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 796 पहुंच गया है। ग्लोबल रिपोर्ट के अनुसार पूरे विश्व में अब तक 1783941 मामले संक्रमितों के हो चुके हैं जबकि 109312 लोग मौत का शिकार हो चुके हें। भारत में संक्रमितों का आंकड़ा 7356 एवं मौतों का आंकड़ा 273 पहुंच गया है।
देश प्रदेश