फतहनगर। नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा भी शाम को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए बस स्टेण्ड स्थित अम्बेडकर पार्क में प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान नगर अध्य्क्ष थावरचंद बापना, युवा कांग्रेस मावली विधानसभा अध्य्क्ष रौनक गर्ग, संगठन महामंत्री नारायण मोर, सुनील मूंदड़ा,महासचिव गोरधन पहाड़िया, इब्राहिम मंसूरी, रतन कुमावत, हेमंत गोयल, नितेशपुरी गोस्वामी,पीयूष खटीक, लोकेश खटीक आदि उपस्थित थे।
फतहनगर - सनवाड