फतहनगर। सांसद सी.पी.जोषी ने वित्त एवं काॅरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर अफीम तौल की शीघ्र पुरी होने वाली प्रक्रिया अपनाने का आग्रह किया है। जोषी ने सीतारमण को अवगत कराया कि लोक डाउन के दौरान भी सरकार किसान हितैषी होने के कारण अफीम तौल का कार्य प्रारंभ कर चुकी है। परन्तु सोशल डिस्टेंसिगं के कारण अभी बहुत लम्बा समय इसको पुरा होने में लग जायेगा। समय लगने के कारण अगले महिने तक यह प्रक्रिया पुरी होगी। अफीम की फसल को निकाले हुए कई समय हो गया धीरे-धीरे यह सूख रही है। इस फसल का तौल शीघ्र पूर्ण होना आवश्यक है। इसलिए यदि किसानों की फसल लंबी प्रक्रिया ना अपनाकर जल्दी ले ली जाए और प्रतिदिन आने वाले किसानों की संख्या को बढ़ा दिया जाए तो अच्छा रहेगा। क्योंकि तौल केंद्र पर प्रत्येक किसान की अफीम तौलने की प्रक्रिया बहुत लंबी होती है एवं इसके पश्चात तौल केन्द्र में अफिम की तौल एवं जांच प्रक्रिया लम्बी है। और इसके बाद भी अंतिम परिणाम तो नीमच और गाजीपुर फैक्ट्री के द्वारा निकालें गए सैंपल के परिणाम को ही माना जाता है। इसलिए अभी उनकी फसल लेकर उनका तौल कर लिया जाए। सैंपल की प्रक्रिया फेक्ट्री में पुरी कर ले। इसके अलावा वर्तमान में फसल हकवाई के आवेदन बहुत लंबित है, उनके लिए विभाग द्वारा जो टीमें काम कर रही है उनकी संख्या बहुत कम है। इसलिए ग्वालियर या निमच से अतिरिक्त टीमे भेजे ताकि यह काम समय पर पुरा हो जाये। क्योंकि किसान अपने खेतों में फसल की निगरानी कर रहा है और उसका इंतजार लंबा होता जा रहा है। सांसद ने आग्रह किया कि वर्तमान में तौल केंद्रों पर प्रक्रिया को जल्दी पूरा किया जाए और हकवाई के आवेदनों के लिए टीम की संख्या बढ़ाई जाए ताकि किसानों को राहत मिल सकें।
फतहनगर - सनवाड