फतहनगर। सनवाड़ रोड़ स्थिति क्षेत्र के लोग पिछले चार सप्ताह से गंदा पानी पीने को मजबूर हें। पूर्व पार्षद सुनील कुमार वैष्णव ने बताया कि उनके मकान के समीप ही गंदा पानी का नाला गुजर रहा है तथा इस नाले के पास ही जलापूर्ति की लाइन भी है। लिकेज के कारण नाले का पानी जलापूर्ति वाली लाइन में मिल रहा है तथा लोगों के घरों में गंदा पानी पहुंच रहा है। इस समस्या को लेकर विभागीय अधिकारियों को अवगत भी कराया गया। अब तक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ है जिससे लोग परेषान हैं।
फतहनगर - सनवाड