फतहनगर। कई दिनों से अनवरत कोविड-19 की डयूटी कर रहे शिक्षकों को अब मुक्त करने की मांग करते हुए राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उदयपुर के प्राथमिक शिक्षा के सचिव योगेश जैन ने कहा कि गांव या शहर की सरकार के चुने हुए प्रतिनिधियों द्वारा कोविड-19 की ड्यूटी करवाने के लिए शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर बताया है कि अब यह ड्यूटी चुने हुए प्रतिनिधियों एवम स्वयं सेवकों से करवाये।
शिक्षक लगातार कोविड-19 की ड्यूटी करने से अवसाद में आने लगे है। अब उनको आराम की जरूरत है। शिक्षकों को अपने मूल कार्य को करने के लिए अपडेट रहने की जरूरत है,इसलिये शिक्षकों तो तुरंत इस ड्यूटी से मुक्त करे।