फतहनगर. कोरोना वायरस लोक डाउन के बाद मुर्गियों के लिए दाने की व्यवस्था नहीं होने से सनवाड़ स्थित एक पोल्ट्री फार्म पर 1000 से भी अधिक मुर्गियों ने अब तक दम तोड़ दिया है. पोल्ट्री फार्म संचालक जगदीश पहाड़िया ने बताया कि 1 वर्ष पहले उसने 11000 मुर्गियों से अपना व्यवसाय शुरू किया था. पिछले दिनों हुए लोक डाउन के बाद पोल्ट्री फार्म को काफी नुकसान पहुंचा है. लोक डाउन के चलते मुर्गी दाना नहीं आ रहा है. दाना नहीं मिलने से रोजाना मुर्गियां दम तोड़ रही है. अब तक 1000 मुर्गियां दाने के अभाव में दम तोड़ चुकी है. अंडो का स्टॉक भी नहीं उठ रहा है जिससे अंडे सड़ रहे हैं. लोक डाउन के बाद रोजाना 25 से 35000 का नुकसान हो रहा है. संचालक ने बताया कि मुर्गी दाना ब्यावर से आता था. यदि मुर्गी दाना लाने की अनुमति नहीं मिली तो यह उद्योग तबाह हो जाएगा. सरकार से भी आग्रह है कि पोल्ट्री व्यवसाय को बचाने के लिए राहत दें.
Home>>फतहनगर - सनवाड>>मुर्गी दाने के अभाव में सनवाड़ पोल्ट्री फार्म पर सैकड़ों मुर्गियों ने तोड़ा दम
फतहनगर - सनवाड