फतहनगर. आज covid19 को लेकर पूर्व विधायक पुष्कर डाँगी, उपखंड अधिकारी, तहसीलदार और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मावली विधानसभा के विभिन्न गांवों का दौरा कर सभी विधानसभावासियो को कोरोना की बीमारी से बचने के लिए अवगत कराया गया।
डांगी के साथ युथ काँग्रेस मावली विधानसभा अध्यक्ष रौनक गर्ग और ब्लॉक अध्यक्ष मावली अशोक वैष्णव द्वारा लोगो को सतर्क रहने के लिए प्रेरित किया गया।