UDAIPUR. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने एक बार फिर से नीट के ऑनलाइन आवेदन औऱ परीक्षा के सेंटर में बदलाव करने की तारीख को आगे बढ़ा दिया है | अब नीट अभ्यर्थी 31 मई तक अपने आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार कर पाएंगे |
करियर काउंसलर विकास छाजेड़ ने बताया की इसके पहले आवेदन में त्रुटि सुधार हेतु करेक्शन विंडो को 3 मई तक के लिए ही खोला गया था, जिसके बाद लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया जिसकी वजह से एनटीए ने फैसला किया है कि त्रुटि सुधार की अंतिम तारीख को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया जाए, पुनः करेक्शन विंडो शुरू करने का उद्देशय है की विद्यार्थी अपने पास का ही शहर परीक्षा केंद्र हेतु चयन करे ताकि कोरोना के चलते किसी विद्यार्थी को कोई परेशानी ना हो |
नीट यूजी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 31 मई को शाम 5 बजे से पहले अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं। हालांकि आवेदन फीस जमा कराने का समय 31 मई को रात 11:50PM तक रहेगा।
एनटीए के नोटिस के अनुसार, एनटीए की पूरी कोशिश होगी कि अभ्यर्थियों द्वारा चयनित परीक्षा केंद्र ही आवंटित किया जाए। लेकिन ऐसी परिस्थिति में जिसमें कि किसी शहर में अभ्यर्थी की क्षमता से ज्यादा हो जाएगी उन्हें प्रशासन की ओर से दूसरा शहर भी अलॉट किया जा सकता है। इस मामले में एनटीए का फैसला मान्य होगा।
छाजेड़ ने बताया की हर वर्ष मेडिकल हेतु प्रवेश परीक्षा नीट, एम्स, जिपमर आयोजित होती थी परन्तु अब इस वर्ष से मेडिकल के लिए एक ही परीक्षा नीट का ही आयोजन होगा, इस वर्ष नीट में लगभग 15.93 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया है जिसमे से राजस्थान से लगभग 1.38 लाख अभ्यर्थी है | यह परीक्षा एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष एवं वेटेनरी कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा है |
गौरतलब है कि एनटीए ने देश की सबसे बड़ी मेडिकल परीक्षा नीट और इंजीनियरिंग परीक्षा जेईई की परीक्षा तिथि घोषित कर दी थी, नीट 26 जुलाई एवं जेईई मेन की परीक्षा 18 से 23 जुलाई के बीच होना प्रस्तावित है, वहीं जेईई एडवांस परीक्षा 23 अगस्त को ली जाएगी।