फतहनगर। आज शाम साढ़े पांच बजे एक टिड्डी दल फतहनगर क्षेत्र के मोरठ गांव से गुजरते देखा गया। मोरठ क्षेत्र राजसमन्द जिले के बाॅर्डर से सटा गांव है जहां से उक्त दल में शामिल टिड्डयों का जैसे ही गांव के उपर से गुजरना हुआ लोगों ने डिब्बे एवं थालियां बजाकर उन्हें भगाया। यह टिड्डी दल मोरठ के उपर से होता हुआ फलासिया एवं वहां से कांकरवा की ओर निकल गया। कृषि विभाग ने पहले ही किसानों को सूचित कर रखा था कि किसी भी वक्त टिड्डी दलों का क्षेत्र में आना हो सकता है। इसी के मद्देनजर गांवों में किसान सजग हैं तथा उन्हें भगाने का यत्न कर रहे हैं। क्षेत्र में हालांकि अभी फसलें खेतों में नहीं है लेकिन जहां कहीं भी फसलें खड़ी है उन्हें ये चट कर सकते हैं।