फतहनगर। गुटखों एवं बीड़ी का व्यापार करने वाले लाॅक डाउन के दौरान लाखों कमा गए। लाॅक डाउन के दौरान इन पर रोक लग जाने से माल की आवक बंद हो गई तथा चोरी छिपे जो लोग माल लेकर आ रहे थे उन्होने चार गुने से भी अधिक भाव में माल बेचा तथा लाखों कमाए। बीड़ी का जो बण्डल लाॅक डाउन से पहले 20 रूपए में मिल रहा था वह लाॅक डाउन के दौरान 100 रूपए तक पहुंच गया। इनकी यहां खूब ब्लैक मार्केटिंग हुई लेकिन जैसे ही प्रतिबन्ध हटा आज इसके भाव धड़ाम से नीचे आ गिरे। बीड़ी का शीट जो कि लाॅक डाउन से पूर्व 350 में मिल रहा था वह लाॅक डाउन के दौरान 1400 से भी उपर जा पहुंचा तथा आज इसके भाव 400 रूपए आ गिरे।