फतहनगर। वर्तमान जिला बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्री ध्रुव कुमार कविया बालको के हितैषी है। लोकडाउन के समय भी वे हर होम में निवासरत बालको की जानकारी लेते है। प्रतिदिन बालको को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से प्रेरणादायक प्रसंग सुनाते है। फिर एक सामान्य ज्ञान का प्रश्न भी पूछते है। सही उत्तर देने वाले बालक को वे अपनी तरफ से मोमेंटो देने की घोषणा भी करते है। चैबीस घण्टे बालको की सेवा के प्रति समर्पित रहते है। जहां भी बाल श्रमिक दिखता है उसके उचित प्रबंधन को तैयार रहते है। अध्यक्ष कुमार में धार्मिक भावना कूट कूट कर भरी है इसलिए बालक भी उनको देख खिलखिला उठते है।