फतहनगर. कनिष्ठ सहायक संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2018 के आवंटित अभ्यर्थियों को जिला आवंटन, पदस्थापन एवं परिवेदना निस्तारण के लिए निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान ने समय सारणी जारी कर दी है.
प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने एक ट्वीट के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि जिला आवंटन हेतु विकल्प 3 जून से 12 जून तक रहेगा जबकि जिला आवंटन हेतु समय 13 जून से 27 जून तक दिया गया है जिले को फार्म आवंटन जिला स्तर पर काउंसलिंग की तैयारी करने का समय 28 जून से 4 जुलाई रहेगा जिला स्तर पर काउंसलिंग का समय 5 जुलाई से 14 जुलाई दिया गया है परिवेदना आमंत्रित करने का समय कार्य ग्रहण की अंतिम तिथि से रहेगा.
शिक्षा विभाग में 5545 नॉन टीएसपी तथा 422 टीएसपी एरिया में नियुक्ति की जानी है. 14 जुलाई तक सभी को नियुक्ति आदेश जारी हो जाएंगे .