http://www. fatehnagarnews.com
फतहनगर . क्षेत्रीय विधायक धर्म नारायण जोशी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक पत्र लिखकर सनवाड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डायलिसिस सुविधा उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है . जोशी ने इस पत्र में मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि उदयपुर जिले के मावली उपखंड मुख्यालय पर रोगियों के लिए डायलिसिस सुविधा उपलब्ध ना होने से किडनी रोगियों को अन्यत्र जाना पड़ रहा है जो आर्थिक व श्रम दृष्टि से रोगियों के लिए कष्ट कारक होता है. उन्होंने स्टाफ की स्वीकृति व उपलब्धता होने पर डायलिसिस मशीन व अन्य चिकित्सा संसाधन विधायक मद से उपलब्ध करवाने की मंशा व्यक्त करते हुए इसकी स्वीकृति का आग्रह किया है .