फतहनगर. गुर्जर समाज चोकला मेवाड़ सोसाइटी 35 खेड़ा की बैठक गुर्जर समाज के जिलाध्यक्ष रामेश्वर लाल तथा चोकला अध्यक्ष संपत लाल किकावास की अध्यक्षता में फतेहनगर के लदाना स्थित मातेश्वरी कॉटन मिल परिसर में आयोजित की गई. इस बैठक में समाज में मृत्यु भोज पर प्रतिबंध का निर्णय लिया गया. इसके अलावा प्रमुख समारोह में पहरावनी को सीमित करने सहित समाज सुधार के तहत विभिन्न कुरीतियों को दूर करने एवं शिक्षा को बढ़ावा देने का संकल्प व्यक्त किया गया. बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्णत: पालना की गई. बैठक में कोषाध्यक्ष तुलसीराम गुर्जर, सचिव भंवरलाल गुर्जर, खेमपुर पंचायत अध्यक्ष रूपलाल सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Home>>फतहनगर - सनवाड>>गुर्जर समाज की बैठक में मृत्यु भोज पर प्रतिबंध का लिया निर्णय,समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने का व्यक्त किया संकल्प
फतहनगर - सनवाड