फतहनगर। सनवाड़ हाइवे सर्किल से टोल नाके तक सड़क की दुर्दशा का एक परिवार आज शिकार होते होते बच गया। बाइक पर एक दम्पति व उसका छोटा परिवार जा रहा था कि पार्क एवं पेट्रोल पम्प के बीच क्षतिग्रस्त सड़क के कारण बाइक गढ्ढे में गिर पड़ी तथा उस पर सवार सभी लोग नीचे आ गिरे। यह तो गनीमत रही कि और कोई वाहन आस पास नहीं था अन्यथा जनहानि हो सकती थी। यह घटना देख रहे प्रत्यक्षदर्शी दुकानदारों ने तत्काल गढ्ढे को सीमेंट कंकरीट से भरवाया तथा कंटीली झाड़ियां लगा दी। हाइवे सर्किल से सनवाड़ अस्पताल तक कई लोग गिर कर चोटिल हो चुके हैं लेकिन इस सड़क से जुड़ें अधिकारियों की अब तक नींद नहीं उड़ी है। पूर्व में लोग इसके लिए रास्ता जाम कर प्रशासन को चेतावनी भी दे चुके हैं। इतना ही नहीं इसकी गंूज राजस्थान विधानसभा में भी उठी। विधायक धर्मनारायण जोशी ने इस मामले को उठाया तथा सरकार से हस्तक्षेप का आग्रह किया था। इस बात को छह माह का समय गुजर चुका है। समस्या का समाधान नहीं होने पर 4जून को विधायक जोशी ने जिला कलक्टर को भी पत्र भेज कर अवगत कराया।
उल्लेखनीय है कि उक्त सड़क पालिका क्षेत्र से होकर गुजर रही है लेकिन इसका पालिका से कोई लेना देना नहीं है। यह सड़क टोल सड़क है तथा इसके रख रखाव का जिम्मा भी टोल संचालकों का ही होता है। जब इस मार्ग से गुजर रहे वाहनों का भारी भरकम टोल वसूला जा रहा है तो फिर जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी से क्यों दूर जा रहे हैं।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>क्षतिग्रस्त सड़क पर हादसा होने से बचा,विधानसभा में भी गूंजी आवाज लेकिन नहीं हो रहा समाधान
फतहनगर - सनवाड