उदयपुर। अखिल भारतीय गायरी समाज युवा मंच के युवा नेता भैरूलाल गायरी ने संसद के मानसुन सुत्र मंे डी.एन.टी. आयोग-’’बाल कृष्ण रेनके आयोग’’ एवं ’’दादा ईदाते आयोग’’ की रिपोर्ट लागु करने के संबंध में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र जी मोदी के नाम ए.डी.एम. सिटी उदयपुर को ज्ञापन प्रस्तुत किया । श्री गायरी ज्ञापन में मांग की कि –
1- केन्द्र सरकार बाल कृष्ण रेनके आयोग एवं दादा इदाते आयोग की रिपोर्ट को संयुक्त रूप से मानसुन सत्र में संसद में रखकर लागु करे ।
2- केन्द्र सरकार सरकारी नौकरियों मंे विमुक्त व अर्द्धघुमन्तु जनजातियों के लिये 10 प्रतिशत सुरक्षित आरक्षण की रिपोर्ट तैयार कर संसद में प्रस्तुत करें ।
3- केन्द्र सरकार वैश्विक महामारी से तबाह हुई विमुक्त घुमन्तु व अर्द्धघुमन्तु जनजातियों के लिये विशेष आर्थिक पैकेज (लगभग 1000 करोड) की घोषणा करें ।
इस अवसर पर ज्ञापन प्रस्तुत करनेे वालो में मुकेश गायरी, जसवन्त गायरी, केशुलाल गायरी, मुकेश बडगुर्जर सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ।