फतहनगर। निकटवर्ती गांव लदाना में विद्युत निगम की लापरवाही से एक किसान की मुर्रा नस्ल की भैंस की मौत हो गई। शनिवार को प्रातः 9 बजे स्थानीय किसान मांगीलाल जाट पिता लालुराम जाट अपनी भैंसों को लेकर खेत पर जा रहा था। राजफेड लदाना मुख्य सड़क पर गोरमा कुआ के पास लगे विद्युत निगम के ट्रांसफार्मर के नीचे नाली में करंट फैला होने से भैंस को करंट लग गया और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर लाइनमैन किशनलाल रेगर ने मौके पर पहुंचकर देखा तो ट्रांसफार्मर के आसपास नाली, बाड़, तार की जाली सहित पेड़ों में करंट फैला हुआ था। ग्रामीणों द्वारा दूरभाष पर सूचित करने पर फतहनगर कनिष्ठ अभियंता वेदप्रकाश वर्मा भी मौके पर पहुंचे और विद्युत लाइन को दुरुस्त करवाया। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी इस सम्बन्ध में ग्रामीणों द्वारा विद्युत निगम को सूचित किया गया था लेकिन कोई ध्यान नही दिया गया। फतहनगर थाने के स्टॉफ ने मौके पर पहुँचकर कानूनी कार्यवाही की। थाने की सूचना पर पशु चिकित्सक डॉ. रवीन्द्र गोयल भी मौके पर पहुंचे और भैंस का पोस्टमार्टम किया। ग्रामीणों ने रोष जताते हुए विद्युत निगम फतहनगर को भैंस की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए जिम्मेदार अधिकारियों, कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने तथा किसान मांगीलाल जाट को भैंस का मुआवजा दिलाने की मांग की है। इस दौरान भंवरलाल जाट, चंपालाल जाट, टोलीराम जाट, , बद्रीलाल जाट, लच्छीराम जाट, गोपाल जाट, हीरालाल गाडरी, राजमल जाट, मांगीलाल जाट, ओमपुरी गोस्वामी, देवीलाल जाट, भगवानलाल जाट, प्रकाश दास वैरागी, बद्रीदास वैरागी, मुकेश जाट, शंकरलाल जाट, लोकेश जाट, भूरालाल जाट सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।