फतहनगर। मालवीय लौहार समाज नवयुवक मंडल सोलह चैखला उदयपुर संभाग की योजनानुसार पुलिस थाना फतहनगर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सनवाड़ पर सनवाड़ द्वितीय के अध्यक्ष देवीलाल लौहार एवं युवा अध्यक्ष ओम प्रकाश लोहार ने फतहनगर श्रमण संघ अध्यक्ष डॉ जैनेंद्र कुमार जैन की उपस्थिति में थानाधिकारी भगवतीलाल पालीवाल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ महेश प्रकाश वजूवावत को सैनिटाइजर डिस्पेंसर भेंट की। इस योजना की दोनों ही अधिकारियों एवं डॉ जैन ने भूरि भूरि प्रशंसा की एवं मालवीय लोहार समाज नवयुवक मंडल सोलह चैखला, उदयपुर संभाग का आभार व्यक्त किया। इस पहल को सराहनीय एवं उपयोगी बताया। इस अवसर पर तुलसी राम लौहार, मोहनलाल लौहार, पन्ना लाल लौहार , गणेश लाल लौहार, मनोहर लाल लौहार, हेम शंकर लौहार, शंकर लाल लौहार आदि कई गणमान्य उपस्थित थे। साथ ही इस वैश्विक महामारी के दौर में डॉ. जैन द्वारा यह भी अपील की गयी कि सामाजिक दूरी बनाए रखें एवं मास्क का प्रयोग करें।