31.73 करोड में बनेगी 51 किमी सड़क
फतहनगर। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तृतीय चरण में संसदीय क्षेत्र के मावली एवं वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की स्वीकृति जारी होने से आवागमन सरल होगा।
सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा ने बताया कि सांसद सी.पी.जोशी के अनुशंसित प्रस्तावों को केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृति देने से मावली एवं वल्लभनगर विधानसभा में 31 करोड़ 73 लाख की लागत से 51 किमी सड़कों का निर्माण होगा। इस अवसर पर सांसद जोशी ने केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि इन सड़कों के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर आवागमन के मार्ग उपलब्ध हो पायेगें। सांसद जोशी की अनुशंसा से प्रथम बेंच में उदयपुर जिले की पंस भीण्डर विस वल्लभनगर की खेरोदा से मेनार कुल 5.3 किमी राशि 3 करोड़ 82.1 लाख रू, नान्दवेल वल्लभनगर रून्डेडा खड़ौदा बांसड़ा रोड़ कुल 8.4 किमी राशि 5 करोड़ 82.3 लाख रू, खेरोदा से तारावट मोरजई रोड़ वाया नवानियां कीकावास नेतावला कुल 5.3 किमी राशि 3 करोड़ 70.7 लाख रू, डबोक घणोली वल्लभनगर रोड़ कुल 3 किमी राशि 1 करोड़ 81.6 लाख रू, पंस मावली, घासाखेड़ी से एमडीआर 36ए वाया महुडा व सिंन्दु कुल 4 किमी राशि 1 करोड़ 75 लाख रू, राष्ट्रीय राजमार्ग 162ई से भानसोल वाया पलाना कलां छोटीखेड़ी व मोटीखेड़ी कुल 4 किमी राशि 2 करोड़ 13 लाख रू, राष्ट्रीय राजमार्ग 162ई से साकरोदा फलीचडा से ब्लाक बार्डर तक कुल 8 किमी राशि 5 करोड़ 84.2 लाख रू, द्वितीय बेंच में उदयपुर जिले की पंस भीण्डर विस वल्लभनगर, सम्पर्क सड़क जेतपुरा-धारता-खीमावतो का खेड़ा-हींता-वरणी तक कुल 13 किमी राशि 6 करोड़ 84.55 लाख रू से सडक निर्माण होगा।
इन सड़कों की स्वीकृति के लिये सांसद जोशी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा केन्द्रीय ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का आभार व्यक्त किया।
उदयपुर