फतहनगर। वैश्विक कोरोना महामारी से बचाव को लेकर भारत विकास परिषद के तत्वावधान में गुरूवार सुबह काढ़ा वितरण किया गया।
काढ़ा वितरण सुबह 7 से 9.30 बजे तक मैन चैराहा पर किया गया जहां पर आने जाने वालों एवं नगरवासियों ने लाभ लिया। सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लोग आते रहे तथा काढ़ा पीकर निकलते रहे। भाविप अध्यक्ष डाॅ.एम.पी.सिंह ने बताया कि उक्त आयोजन कोरोना महामारी के बचाव एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता हेतु स्व. श्रीमती मांगीदेवी धर्मपत्नी शांतिलाल चंडालिया की स्मृति में भारत विकास परिषद के तत्वावधान में निःशुल्क किया गया। काढ़े का निर्माण आयुष मन्त्रालय द्वारा आरोग्य सेतु एप्प पर दिए गए फार्मूले के अनुसार किया गया। काढ़ा वितरण के दौरान शांतिलाल चण्डालिया,भाविप के राजेन्द्र उनिया,पूर्व अध्यक्ष नरेश बंसल,कन्हैयालाल अग्रवाल,दिलीप अग्रवाल,शशिकांत अग्रवाल,संजय जैन,महावीर जैन, हेमेन्द्रसिंह राणावत,थावरचंद बापना समेत अन्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के प्रेरणा स्त्रोत कन्हैयालाल अग्रवाल के अनुसार कई लोगों की मंशा एवं मांग के चलते कल अग्रवाल धर्मशाला के यहां सुबह इसी प्रकार का काढ़ा वितरण किया जाएगा.
काढ़ा वितरण सुबह 7 से 9.30 बजे तक मैन चैराहा पर किया गया जहां पर आने जाने वालों एवं नगरवासियों ने लाभ लिया। सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लोग आते रहे तथा काढ़ा पीकर निकलते रहे। भाविप अध्यक्ष डाॅ.एम.पी.सिंह ने बताया कि उक्त आयोजन कोरोना महामारी के बचाव एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता हेतु स्व. श्रीमती मांगीदेवी धर्मपत्नी शांतिलाल चंडालिया की स्मृति में भारत विकास परिषद के तत्वावधान में निःशुल्क किया गया। काढ़े का निर्माण आयुष मन्त्रालय द्वारा आरोग्य सेतु एप्प पर दिए गए फार्मूले के अनुसार किया गया। काढ़ा वितरण के दौरान शांतिलाल चण्डालिया,भाविप के राजेन्द्र उनिया,पूर्व अध्यक्ष नरेश बंसल,कन्हैयालाल अग्रवाल,दिलीप अग्रवाल,शशिकांत अग्रवाल,संजय जैन,महावीर जैन, हेमेन्द्रसिंह राणावत,थावरचंद बापना समेत अन्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के प्रेरणा स्त्रोत कन्हैयालाल अग्रवाल के अनुसार कई लोगों की मंशा एवं मांग के चलते कल अग्रवाल धर्मशाला के यहां सुबह इसी प्रकार का काढ़ा वितरण किया जाएगा.