फतहनगर। भूपालसागर तहसील क्षेत्र के काश्तकारों की पिछले दिनों यहां समर्थन मूल्य पर बंद की गई चना खरीद सांसद एवं विधायक के हस्तक्षेप के बाद जल्द ही पुनः शुरू हो जाएगी। भूपालसागर क्षेत्र के काश्तकारों ने सांसद सी.पी.जोशी एवं क्षेत्रीय विधायक अर्जुनलाल जीनगर को इस बारे में अवगत कराया था जिस पर राजफैड की अधिकारी सुषमा आरोड़ा से इन जनप्रतिनिधियों ने बात कर खरीद पुनः फतहनगर में प्रारंभ करने को लेकर आग्रह किया जिस पर अरोड़ा ने बताया कि जल्द ही आदेश कर दिए जाऐंगे। इसकी जानकारी सांसद ने दूरभाष के जरिए एडवोकेट रूपसिंह राणावत को दी।