फतहनगर। मावली तहसील के इंटाली सजीवन क्रय विक्रय सहकारी समिति में सरकार द्वारा गेहू की खरीद केंद्र लगा रखा है। इस केंद्र पर इंटाली समिति से जुड़े गांव जो इंटाली पचायत के इंटाली,चायला खेड़ा, ढुंढीया पचायत के उदाखेड़ा मनाखेड़ा रोहिड़ा भीलाखेड़ा नन्दोली कीर खेड़ा डांगी खेड़ा आदि गाव् के किसानो ने आॅनलाइन पजीयन कराया जिस में इंटाली के 44 किसानो के और ढूंढीया के 9 किसानो के ही गेहू खरीद हो पाई जबकि अभी तक कुल 51 किसानो का रजिट्रेशन किया हुआ है जिनका तोल करना है। जिसमें इंटाली के 29 और ढुढीया के 22 किसानो का तोल बाकी है। किसान बार बार समिति के चकर लगा रहे हैं, मगर उनको कोई संतोषप्रद जवाब नही मिल रहा है। उदाखेड़ा के किसान भैरूलाल जाट ने बताया कि बारिश बुवाई होने का समय आ गया मगर सरकार दारा बारदान समय पर नही देना किसानो के साथ धोखा है। बरसात का समय करीब होने से बहुत से किसान के पास भंडारण की कोई व्यवस्था नहीं होने पर गेहूं खुले में पड़े होने से मजबूरन उन्हें दूसरे व्यापारियों को देने पर मजबूर होना पड़ेगा।
फतहनगर - सनवाड