फतहनगर। भारत विकास परिषद के तत्वावधान में स्व. श्रीमती मांगीबाई धर्मपत्नी शांतिलाल चंडालिया की पावन स्मृति में कोरोना एवं मौसमी बीमारियों के लिए नगरवासियों को काढ़ा पिलाया गया। काढ़े के प्रति जागरूकता देखेते ही बनी। बच्चे,महिलाएं, पुरूष भारी संख्या में आ आ कर काढ़ा पिया। इस अवसर पर नगरपालिका फतेहनगर-सनवाड़ के अध्यक्ष राजेश कुमार चपलोत, शान्ति लाल चंडालिया मौके पर मौजूद रह कर लोगो को प्रेरणा देते रहे। काढ़ा पिलाने तथा व्यवस्था में डॉ एम, पी, सिंह राठौड़ भा.वि.प.प्रांतीय प्रकल्प अधिकारी वैद्य महेश गर्ग,पूर्व जिला आयुर्वेद अधिकारी, राजेन्द्र कुमार उनिया, राजू भील, हेमेंद्रसिंह राणावत, सुनील कुमार चपलोत, अशोक कुमार तातेड़, कुंदनमल सेठिया, फूलचंद्र चपलोत राजेश गर्ग समेत अन्य लोग मौजूद रहे।