फतहनगर। कल युवा कांग्रेस मावली विधानसभा अध्य्क्ष रौनक गर्ग के नेतृत्व में फतहनगर-सनवाड़ चौकड़ी स्थित सर्कल पर भारत चीन सीमा पर गलवान वेली में शहीद भारतीय सेना के जवानों की शहादत पर सादर श्रधांजलि दी गयी । उक्त कार्यक्रम में गोपाल सोनी , ओमप्रकाश सैन , प्रदेस सचिव मेकेश खान माहीन , विनोद यादव , लोकेश दाधीच , हेमंत गोयल , आशुतोष दाधीच , नितेश पूरी गोस्वामी , बंटी सैन , नितेश पहाड़िया ,विनोद मेघवाल किशोर त्रिपाठी , शुभम पूरी गोस्वामी , देवेंद्र खटीक , रवि पहाड़िया , अंकित पहाड़िया, संजय पहाड़िया, चेतन पहाड़िया, विशाल पहाड़िया, चेतन खटीक , साहिल पहाड़िया आदि युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिलकर शहीदो को श्रधांजलि अर्पित की ।