http://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर.
स्थानीय विद्यालय फतह एकेडमी में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 10 दिन तक चली इन प्रतियोगिताओं में प्लांटेशन, पॉट मेकिंग एवं पर्यावरण से संबंधित पेंटिंग बनाना मुख्य थे। बच्चों ने प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया साथ ही समाज को वृक्षारोपण, पृथ्वी बचाओ, रीसाइक्लिंग आदि संदेश भी दिए। पेंटिंग में दक्ष सोनी व तन्वी सेठिया प्रथम तथा राघव पालीवाल, गर्वित लोहार द्वितीय रहे। पॉट मेकिंग में उन्नति पालीवाल प्रथम व कैलिक्स तंवर द्वितीय रहे तथा प्लांटेशन में आयुषी भाटी प्रथम एवं शिवांगी लोहार द्वितीय रहे।