झाडोल । तहसीलदार झाड़ोल आई ए एस प्रशिक्षु स्नेहल ने शेल्टर होम निरीक्षण किया। -लवीना विकास सेवा संस्थान द्वारा संचालित ओपन शेल्टर होम ओगना का निरीक्षण झाड़ोल तहसीलदार द्वारा किया गया तथा उनके द्वारा बालको के भोजन व्यवस्था, आवास सुविधा एवम शौचालय, स्नानघर आदि का निरीक्षण कर संतोष प्रकट किया गया।मौके पर 28 बालक एवम समस्त स्टाफ उपस्थित मिला।
हाल ही में पकड़े गए गुजरात जाने वाले आठ बाल श्रमिक बालको के हाल भी जाने।