लदानी। कोरोना काल में अपने आप को शारीरिक, मानसिक रूप से स्वस्थ रखकर छात्रों को निरोगी जीवन व्यतीत करने के लिए सक्षम बनाने के उद्देश्य से ओमकार इंटरनेशनल स्कूल लदानी द्वारा ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। विद्यार्थियों द्वारा अनुलोम- विलोम, दोलासन, चक्रासन, व्रकासन, ताड़ासन प्राणायाम आदि योगाभ्यास किए गए।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल व्यास ने बताया कि इन दिनों ऑनलाइन समर कैंप भी चल रहा है जिसमें वेस्ट से बेस्ट मटेरियल्स , अार्ट एंड क्राफ्ट , कविता, स्कैच एंड ड्रॉइंग,फूड स्किल्स और मेहंदी आदि सिखाया गया और इनके बीच प्रतियोगिता भी आयोजित की गई