फतहनगर। अंबेश पावन धाम फतहनगर के उपाध्यक्ष फलीचड़ा निवासी नेमीचंद धाकड़ का आज थामला में संतों की मौजूदगी में बहुमान किया गया। अवसर था संतों का चातुर्मास मंगल प्रवेश। पण्डित रत्न पुज्य श्री रितेशमुनिजी म.सा, पुज्य श्री प्रभातमुनिजी म.सा आदि ठाणा का पावन मंगल प्रवेश गुरू अंबेश की जन्मभुमि थामला मे आज आध्यात्मिक माहोल मे सादगीपूर्ण हुआ। थामला संघ -थामला मुंबई संघ के पदाधिकारी सदस्य के साथ राष्ट्रीय मंत्री मेवाड के लाल श्री नेमीचंद धाकड, नंदलाल डागलिया, ठाकुरद्वार मंत्री दिनेश राजावत, देलवाड़ा मित्र मंडल अध्यक्ष श्याम सिंघवी, मानव सेवा योजना राजस्थान मंत्री संपत लोढा, दीक्षा निर्माण मंत्री भीमराज मेहता, हिम्मत मेहता, गजेन्द्र सिंघवी, नाथद्वारा श्री संघ.अघ्यक्ष व सदस्य, भादसोडा के गुरू भक्त, मावली आदि के भक्तो ने अगवानी की।