फतहनगर। महिला एवं बाल विकास विभाग मावली की तरफ से आज आंगनवाड़ी केंद्र ईन्टाली प्रथम एव द्वितीय पर गर्भवती महिलाएं एवं धात्री महिलाओं को 3 किलो गेहूं एवं 1किलो दाल, 6 माह से 3 वर्ष के बच्चों को 2 किलो गेहूं 1किलो दाल का वितरण किया गया। कार्यक्रम में गांव के उप सरपंच दिनेश नाथ वार्ड पंच डाडम भील के सानिध्य में सोशल डिस्टेंस के साथ वितरण किया गया। यह पोषाहार 25 दिन के लिये दिया गया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी पुष्करना. कान्ता मेनारिया, आशा सहयोगिनी कल्ला आमेटा,सहायिका कौशल्या प्रजापत,दीपिका सालवी,राजकुमार मेनारिया, इंटरनेशनल हुमन राइट्स से केशुराम पुष्करना आदि मौजूद थे।