फतहनगर। उदयपुर जिले के मावली पंचायत समिति के ईन्टाली ग्राम पंचायत में फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसायटी द्वारा प्रदेश स्तरीय ओपन डिजिटल श्रावण नृत्य प्रतियोगिता में बालक- बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार राष्ट्रीय महामारी कोरोना वायरस को मद्देनजर रखते हुए श्रावण माह के पूर्व ओपन डिजिटल नृत्य प्रतियोगिता में उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद,भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर आदि जिलों से भारतीय लोक कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए 48 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
संस्था के मुख्य संरक्षक बसंत कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में भारत सरकार,नेशनल यूथ अवार्ड विजेता भगवती जोशी एवं प्रेम शंकर भट्ट के निर्देशन में प्रतियोगिता के प्रथम चरण में 30 प्रतिभागियों का चयन किया गया जिनको द्वितीय एवं फाइनल चरण में महाकुंभ श्रावण नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन कर प्रदेश स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान का चयन श्रावण एम्बेसडर सम्मान से अलंकृत कर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर युवाओं को एक मंच प्रदान किया जाएगा।