फतहनगर। वल्लभनगर विधायक गजेन्द्रसिंह शक्तावत ने आज वल्लभनगर थाने में स्वागत कक्ष का विधिवत् शिलान्यास किया। यहां विधायक ने पौधारोपण भी किया। विधायक का यहां स्वागत किया गया। इसके बाद राजकीय चिकित्सालय में शक्तावत ने कोरोना योद्धा के रूप में सेवाएं देने वाले चिकित्साकर्मियों एवं अन्य कार्मिकों को सम्मानित किया। अस्पताल का निरीक्षण कर आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली।