फतहनगर। कोरोना के चलते सनवाड़ के गजानंदजी के मंदिर पर सामान्य आयोजन करते हुए हवन,अभिषेक,श्रृंगार एवं शाम को विनायक के समक्ष लड्डु धराकर आरती एवं प्रसाद का वितरण किया गया। हवन एवं अभिषेक में निवर्तमान पालिकाध्यक्ष राजेश चपलोत,रौनक गर्ग,नीतिन सेठिया,ओम प्रकाश बारबर,गोपाल सोनी, माधवलाल जाट समेत अन्य श्रद्धालुओं ने शिरकत की।
फतहनगर - सनवाड